रायपुर। चेकिंग के दौरान लाखों रूपये कीमत की चांदी की सिल्ली जब्त की गई है। खुलासा करते पुलिस ने बताया कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में चांदी की सिल्ली रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार व्यक्ति से चांदी की सिल्ली के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा चांदी की सिल्ली के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से 03 नग चांदी की सिल्ली वजनी 8.416 किलोग्राम कीमती लगभग 2,00,000/- (दो लाख रूपये) थाना मंदिर हसौद में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा गया।
0 Comments