शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया विज्ञान दिवस

 दंतेवाड़ा 5 मार्च 2024 | शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर, प्रश्नमंच सेमीनार और व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. हिरकने ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक की प्रवृत्ति नवाचार और प्रौद्योगिक को बढावा देने विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. शंकर मुनि राय ने बताया कि सभी बच्चे बचपन से ही वैज्ञानिक विचार रखते है। डॉ. के.एम. प्रसाद ने विज्ञान और प्रौद्योगिक के महत्व को बताए, कार्यक्रम का संचालन धारणा ठाकुर ने किए। राजीव पाणीग्राही ने सी.वी रमन के जीवन पर सारगर्भित प्रकाश डाले। ज्ञात हो कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष ’’विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी’’ थीम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन भारत के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने ’’रमन इफेक्ट’’ की खोज की थी। जिसके चलते वर्ष 1987 से प्रतिवर्ष इसी दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शिखा सरकार, अधिकारी, कर्मचारी अतिथि व्याख्याता एंव समस्त छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments