बाबा रामदेव के शिष्य नरेंद्र देव पहुंचे मनोहर गौशाला

 

खैरागढ़ । खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला में सोमवार को पतंजलि योग विद्यापीठ हरिद्वार से स्वामी नरेंद्र देव पहुंचे। उन्होंने कामधेनु माता के दर्शन कर कहा कि गायों की सेवा तन, मन, धन से मनोहर गौशाला के द्वारा की जा रही है। यहां साक्षात कामधेनु के रूप में गोविंद के दर्शन दुर्लभ हैं। भगवान की कृपा से उनका दर्शन करके हम सभी तृप्त हो गए। यह कार्य आगे चलकर विश्वरूपी होगा, इसकी हम ईश्वर से कामना करते हैं।

बाबा रामदेव के शिष्य और छत्तीसगढ़ के प्रभारी स्वामी नरेंद्र देव ने गोबर की माला व चटाई देखकर कहा कि यह अद्वितीय है। प्रधानमंत्री को गोबर की चटाई भेंट करने की उन्होंने सराहना की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बाबा रामदेव छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उनसे निवदेन किया जाएगा कि वे एक बार मनोहर गौशाला व कामधेनु माता का दर्शन अवश्य करें।


Post a Comment

0 Comments