तीन नक्सलियों ने किया पुलिस के समक्ष सरेंडर


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों के द्वारा किये जा रहे शोषण और अत्याचार से तंग आकर तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। दरअसल, नक्सल उन्मूलन अभियान तथा शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया जा रहा है। साथ ही शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाॅव-गाॅव तक किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं शोषण से परेशान मलांगेर एरिया कमेटी में प्रतिबंधित संगठन के 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Post a Comment

0 Comments