श्रमिक दिवस पर मनरेगा श्रमिकों ने ली मतदान की शपथ

मनेंद्रगढ़ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता के लिए गठित स्वीप समिति के नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय ने जन-जन तक मतदान का संदेश देने के लिए भी अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर समस्त लिजे में विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। यहां श्रमिकों के सम्मान के साथ ही आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता का संदेश देते हुए सभी श्रमिकों को शपथ दिलाई गई।

नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम क्षेत्र में जनजागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी कलेक्टर की पाती के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। श्रमिक दिवस के अवसर सचिव, रोजगार सहायक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों के द्वारा ग्रामीणों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान तिथि 07 मई 2024 को सपरिवार मतदान हेतु आने के लिए पीला चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत मतदान शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतो में मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों जिसमें युवा, महिला, पुरुष सहित सभी ग्रामीणों शामिल थे ने मतदाता जागरुकता के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर मनेंद्रगढ़ के विभिन्न स्थानों पर  स्वीप कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments