सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले में तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की है। इस आदेश अनुसार तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी को जिला कार्यालय सारंगढ़ से सारंगढ़ तहसील, पूनम तिवारी को सारंगढ़ तहसील से बरमकेला, शनिराम पैकरा को सरिया से भू अभिलेख जिला कार्यालय सारंगढ़, नीलिमा अग्रवाल को जिला कार्यालय सारंगढ़ से भटगांव, नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू को बरमकेला से सरिया और देवराज सिदार को भटगांव से बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थापना किया गया है।
0 Comments