दुर्ग आईजी ने तीन घंटे तक पुलिस अफसरों की ली बैठक, पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने पुलिस नियंत्रण कक्ष, सेक्टर 6, भिलाई के सभागार में जिला दुर्ग के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित सभी राजपत्रित अधिकारी एवम थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवम सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना था तथा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीदों के सम्मान में शहीद परिवार के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। 

बैठक के दौरान गर्ग ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। सुरक्षा व्यवस्था के तहत संभावित खतरों की पहचान और उनकी रोकथाम के लिए रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने एवं पैट्रिलिंग बढाने के निर्देश भी दिए। 3 घंटे से अधिक चली इस बैठक में अपराधों की रोकथाम हेतु गंभीर अपराध, हत्या, हत्या का प्रयास, और अन्य जघन्य अपराधों के निराकरण, लंबित चालान, मर्ग प्रकरणों, और शिकायतों के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाने तथा अनसुलझे मामलों, और संपत्ति संबंधी अपराधों में टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने पर भी जोर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments