प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा के नाम से ऑनलाइन धोखाधड़ी व ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़/बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ थाना में लगातार बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। जब से प्रमोद यादव थाने का इंचार्ज लिया है तब से कई बड़े मामलें के आरोपियों को लगातार पकड़ने में कामयाबी मिल रही हैं। आज भी प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा जैसे योजना के तहत दो लाख रुपये की लोन देने के नाम से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।  

देवरबोड निवासी फुलसाय पंकज ने 2 सितम्बर 2023 को बिलाईगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था की उन्हें 13 जुलाई 2023 को एक अनजान नम्बर से फोन आया और प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा के तहत ऑनलाइन दो लाख रूपये की लोन देने की बात कहकर उन्हें प्रलोभन दिया  गया साथ ही उनसे प्रोसेसिंग चार्ज व अन्य शुल्क के नाम पर फोन पे व नगदी 19 किस्तों में कुल 76,808/- (छिहत्तर हजार आठ सौ आठ ) रुपये उनसे खाते में ट्रांसफर करवा लिये। जिसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस इस मामलें में 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया और जाँच किया। आगे पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश के बाद एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया जिसे सायबर सेल की मदद से टीम को रोहतक हरियाणा भेजा गया.  जहां अनेक बैंक खातों की जाँच की गई, मोबाईल नंबरों का विशलेषण किया गया साथ ही कई स्थानों में पतासाजी की गई। तब रोहतक हरियाणा निवासी मनोज कुमार पिता मुरारी लाल और दिनेश नागपाल पिता भगवान दास का नाम संदेह हुआ। फिर दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल किया और बताया कि दोनों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित दिल्ली के लोंगों के साथ प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा के नाम से ऑनलाइन लोन देने के नाम पे ठगी किया है। पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुये दोनो आरोपियों के पास से 5 एटीएम कार्ड, 3 आधारकार्ड,1पेनकार्ड और 2 सिम तथा चेक बुक और बैंक पासबुक सहित केवायसी डिटेल जप्त किया गया। इस तरह दोनों आरोपियों को पकड़ने में बिलाईगढ़ पुलिस  बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। इस कार्रवाई में बिलाईगढ़ पुलिस टीम व सायबर सेल का विशेष योगदान रहा। अब दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments