दुर्ग। पीएम अभ्युदय योजना के तहत एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग में विगत 22 अगस्त को जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामल दास द्वारा सहायक ऑपरेटर सीएनसी टर्निंग, सहायक इलेक्ट्रीशियन (घरेलू सह औद्योगिक) और तकनीशियन कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे रोजगारोन्मुखी ट्रेडों पर 90 दिनों के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया। यह कौशल प्रशिक्षण भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के रसमड़ा (जिला दुर्ग) स्थित प्रौद्योगिकी केंद्र में शुरू किया गया है। जिसमें निगम द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति के 90 छात्र 10वीं पास योग्यता के आधार पर भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण आवासीय और पूरी तरह से निःशुल्क है। सत्र के दौरान भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभों और उपयुक्त नौकरी के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाकर इस कौशल उन्मुख प्रशिक्षण को सक्रिय रूप से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र दुर्ग के प्रभारी जे.के. मोहंती तथा छत्तीसगढ़ राज्य जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments