बालोद विकासखण्ड के 189 केन्द्रों में मतदान 20 को


बालोद। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के कुल 189 मतदान केन्द्रों में गुरूवार 20 फरवरी को मतदान संपन्न किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदान एवं मतगणना कार्य को सुचारू रूप से एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत गुरूवार 20 फरवरी को बालोद विकासखण्ड के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 एवं 10 सहित कुल 02 क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन संपन्न किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्येक क्षेत्रों में 03-03 अभ्यर्थियों सहित दोनों क्षेत्रों में कुल 06 अभ्यर्थी एवं जनपद पंचायत के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे है। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के कुल 60 ग्राम पंचायतों में से 01 ग्राम पंचायत हीरापुर में सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो चूकी है। इसलिए 20 फरवरी को सरपंच पद हेतु बालोद विकासखण्ड के केवल 59 पंचायतों में ही मतदान संपन्न किया जाएगा। बालोद विकासखण्ड के 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए कुल 243 अभ्यर्थी अपना किस्मत आजमा रहे है। इसी तरह सभी 60 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के कुल 900 वार्डों में से 395 वार्डों के लिए निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित किए गए है। इस तरह से बालोद विकासखण्ड के शेष 505 वार्डों के लिए 20 जनवरी को मतदान संपन्न किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बालोद विकासखण्ड के 189 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियां के अलावा जोनल अधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा सुरक्षा बल के जवान आदि की तैनातगी सुनिश्चित की गई है।












Post a Comment

0 Comments