उत्तर बस्तर कांकेर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ सरकार का आम बजट 2025 पेश किया गया। प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी के द्वारा आज विधानसभा में बजट के प्रावधानों का वाचन किया गया। उक्त बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सभी वर्गों को सौगातें देने वाला बजट है, जो ऐतिहासिक व श्रेष्ठ है। इसमें किए गए नवीन प्रावधानों से प्रत्येक वर्ग में हर्ष व्याप्त है।
आम बजट 2025 की प्रस्तुति के उपरांत नगरपालिका परिषद कांकेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरूण कौशिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी सकारात्मक बजट रहा, जिसमें सभी वर्गों की प्रगति और विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे जिला सहित प्रदेश में निश्चित रूप से विकास की गंगा बहेगी। वरिष्ठ नागरिक महेश जैन ने बजट पर अपनी राय देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ का इस वर्ष का बजट वास्तविक विकास का संकेतक है। सड़क सुविधा, खेल मैदान तथा नर्सिंग महाविद्यालय जैसी सौगातें जिले को मिलने जा रही है, जो बस्तर के विकास की दिशा में बड़ी पहल है।
नगर के युवातुर्क आदीप शर्मा ने वर्तमान में बजट की भूमिका को गति बजट निरूपित करते हुए कहा कि जिन विषयों को लक्षित कर बजट तैयार किया गया है, वह ऐतिहासिक है। जिले को नर्सिंग महाविद्यालय जैसी कतिपय बड़ी सौगातें मिली है, जो साय सरकार के विकास मॉडल का प्रतिमान है। यह सभी वर्गों को खुशियां देने वाला बजट है। इसी तरह सुभाष वार्ड क्रमांक-13 के नवनिर्वाचित पार्षद और मीडिया प्रतिनिधि विकास अंभोरे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बजट अंतिम व्यक्ति को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। चाहे कृषि, शिक्षा, उद्योग अथवा अधोसंरचना का विषय हो, हर वर्ग के विकास को केन्द्रित कर आम बजट को अंजाम दिया गया है।
इसी प्रकार आम बजट की पेशकश के दौरान वित्त मंत्री द्वारा राज्य शासन के सेवकों के लिए भी सौगात दी, जिसके तहत महंगाई भत्ते में 03 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। तहसीलदार कांकेर पुष्पराज पात्र ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा राज्य सरकार ने केन्द्र की भांति 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की बड़ी घोषणा की है। इसका लाभ प्रदेश भर के शासकीय सेवकों को मिलेगा। एसडीएम कार्यालय कांकेर की डाटा एंट्री ऑपरेटर भारती पटेल ने भी चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा 03 प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है, जिसके लिए साय सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रदेश शासकीय लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ महिला प्रकोष्ठ की प्रान्ताध्यक्ष वंदना त्रिपाठी ने आज की बजट को उत्साहजनक निरूपित करते हुए 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने पर छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता के लिए साधुवाद दिया। इसके अलावा नगर के व्यवसायी विशाल जैन ने बताया कि ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से 01 लाख करने के सरकार के निर्णय पर हर्ष जाहिर करते हुए इस साल के बजट को सर्वहारा वर्ग के हित का बजट बताया।
इसी तरह जिले के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा एवं विजय पाण्डेय ने इसे गति और आस्था पर आधारित बजट निरूपित करते हुए बताया कि पहली बार मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भी राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। पत्रकार सम्मान निधि की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपये की गई, साथ ही प्रवासी सम्मेलन जैसे नवाचारी प्रयास किया गया, जो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि नक्सवाद के उन्मूलन की दिशा में 3200 नये बस्तर फाईटर्स की भर्ती की जाएगी, जो निश्चित तौर पर नक्सवाद के खात्मे की दिशा में साहसिक प्रयास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाला ऐतिहासिक बजट है। साथ ही नगरीय निकायों के लिए जो बजट पेश किया है, इससे नगर का बेहतर ढंग से विकास होगा। जिले के विभिन्न वर्गों में राज्य सरकार के आम बजट 2025 को लेकर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इसे ऐतिहासिक व श्रेष्ठ बजट निरूपित किया।
0 Comments