बीजापुर। जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इसके बारे में पुलिस विभाग के डीजीपी अरुणदेव गौतम और सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह बुधवार को बीजापुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 24 दिन तक चले इस ऑपरेशन के दौरान 21 बार मुठभेड़ हुईं, जिसमें फोर्स ने 31 नक्सलियों को मार गिराया गया।
इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरुष नक्सली शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों पर 1 करोड़ 72 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित था। डीजीपी अरुणदेव ने बताया कि यह अभियान इसलिए भी जरूरी था, क्योंकि नक्सलियों को लगता था कि इस इलाके में फोर्स नहीं आ सकती है। ऐसे में ऑपरेशन में शामिल 7 हजार जवानों ने 450 से ज्यादा आईईडी को नष्ट करते हुए नक्सलियों के पहाड़ पर कब्जा किया और उनके भ्रम को तोड़ दिया।
5वीं बार नक्सलियों ने जारी किया पर्चा| नक्सलियों के केंद्रीय प्रवक्ता अभय ने शांतिवार्ता और युद्ध विराम के लिए फिर से एक पर्चा जारी किया है। हाल के दिनों में नक्सलियों की ओर से इस आशय का यह पांचवां पर्चा है। पर्चे में कहा- हमने केंद्र व राज्य सरकारों से अपील की थी कि युद्ध विराम की घोषणा कर शांति वार्ता शुरू की जाए।
इनमें नक्सलियों के पास से इंसास, बीजीएल, मेगा स्नाइपर, एसएलआर जैसे घातक हथियारों का बड़ा जखीरा भी मिला। इन ठिकानों व बंकरों में तलाशी के दौरान कुल 450 नग आईईडी, 818 नग बीजीएल शेल, 899 बंडल कार्डेक्स, डेटोनेटर व भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों की 4 तकनीकी इकाइयों को भी नष्ट किया है, जिनका उपयोग बीजीएल शेल, देसी हथियार, आईईडी और अन्य हथियारों के निर्माण के लिए किया जा रहा था। इन तकनीकी इकाइयों से 4 लेथ मशीनें भी बरामद कर नष्ट की गई हैं।
0 Comments