बलौदाबाजार । सुशासन तिहार में लोगों के द्वारा की गई शिकायतों पर विभाग द्वारा सबंधितों पर कार्यवाही की जा रही है। शिकायत की जांच के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक व्याख्याता के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव एवं 3 शिक्षकों के अध्यापन स्थल परिवर्तित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पलारी अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल खरतोरा में पदस्थ व्याख्याता एल बी प्रतिभा वर्मा लम्बे समय से अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। सुनील कुमार सोनी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बैकोनी विकासखंड सिमगा को शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला सिमगा, देवेंद्र कुमार वर्मा,शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओड़ान विकासखंड पलारी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बैजनाथ खपरी विकासखंड पलारी, निविषा उपाध्याय सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बैकोनी को शासकीय प्राथमिक शाला कचलोन विकासखंड सिमगा में अध्यापन हेतु आदेशित किया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी ने सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों पर विधिवत जांच उपरांत सम्बधित पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
0 Comments