बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 9 लोगों की मौत

कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एस एच 77 सड़क पर चांदपुर हनुमान मंदिर के पास सोमवार की रात ट्रैक्टर और बारातियों से भरी स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसमें स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि इस हादसे में घायल दो लोगों में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घायलों को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. वहां से दो घायलों को रेफर कर दिया गया था. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोठिया थाना अंतर्गत समेली में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं. हादसा स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर की वजह से हुआ.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ढिबरा बाजार बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया से स्कॉर्पियो पर 10 व्यक्ति सवार होकर कुर्सेला के नजदीक कोशकीपुर बारात जा रहे थे. चांदपुर पश्चिमी पंचायत के चांदपुर चौक के पास मक्का का ढेर देखकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो असंतुलित होकर आगे मक्के से लदे ट्रैक्टर से जा टकराया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक घायल की मौत इलाज के दौरान हुई. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया था.

दोपहर बाद हुई मृतकों की पहचान

स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों एवं मृतकों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंची. घटना को लेकर रविवार की सुबह डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि विशेष विवरण जुटाया जा रहा है. वहीं समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ मुकेश ने बताया था कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोगों उदय कुमार (25 वर्ष) पिता रविन्द्र मंडल, तथा अभिषेक कुमार (26 वर्ष), पिता सिकलाल मंडल की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया है. दोपहर बाद सभी मृतकों की पहचान हो पायी.

Post a Comment

0 Comments