रायपुर। रायपुर में सोमवार को बड़ी संख्या में बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने आभार रैली निकाली। यह शिक्षक हाल ही में सरकार की ओर से लिए गए उस फैसले को लेकर इकट्ठा हुए। जिसमें बर्खास्त किए गए बी.एड. सहायक शिक्षकों को "सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)" के पद पर समायोजित करने की बात कही गई है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आए इन शिक्षकों ने तपती धूप में “आभार रैली” के जरिए अपनी बात रखी और सरकार से अपील की कि, समायोजन की प्रक्रिया जल्दी और पारदर्शी तरीके से पूरी की जाए। रैली में शामिल कई शिक्षकों ने कहा कि, वे पिछले कुछ महीनों से अनिश्चितता और आंदोलन की स्थिति में थे, ऐसे में यह फैसला उनके लिए राहत लेकर आया है।
शहर में घूम कर जताया आभार
बीएड सहायक शिक्षकों ने इंडोर स्टेडियम बूढ़ातालाब से फायर ब्रिगेड चौक तक रैली निकाली और सरकार का आभार जताया। शिक्षकों का कहना था कि वे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं।
आभार रैली में पहुंचे शिक्षक विकास मिश्रा ने कहा कि, हमने जो आंदोलन किया उसका फल हमें मिला। सरकार ने हमारी मांगे मानी इसलिए उनका आभार जताने के लिए ही यह रैली निकाली गई है।
नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में 126 दिनों तक चले बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन 18 अप्रैल को खत्म हुआ था। सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारियों ने यह आंदोलन समाप्त किया था। इससे पहले शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन भी कराया था। अंगारों पर चलकर प्रदर्शन भी किया था।
2621 बर्खास्त शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति
सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। 2621 बर्खास्त शिक्षकों काे रिक्त 4422 पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी, जबकि शेष 355 पदों के लिए जल्द ही नई भर्तियां निकालेंगे।
गैर विज्ञान वाले विषय से 12वीं पास सहायक शिक्षकों को 12वीं गणित या विज्ञान से पूरा करने के लिए 3 साल की अनुमति दी जाएगी। साथ ही इन अभ्यर्थियों को प्रयोगशाला के बारे में एससीईआरटी से दो माह का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
0 Comments