सप्रे शाला हनुमान मंदिर में 10 जुलाई से एक माह अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ


रायपुर। श्रावण मास अखण्ड रामायण पाठ समित्ति श्री हनुमान मंदिर सप्रे शाला बूढ़ापारा में आयोजन के 25 वें साल को इस बार और भी भव्य तरीके से मनाया जायेगा।

10 जुलाई गुरुवार को श्री गुरु पुर्णिमा की शाम 5.30 बजे सभी राम भक्तों के साथ श्री रामदरबार व रामचरित मानस पाठ की शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर श्याम टाकीज सद्दानी चौक सदर बाज़ार कोतवाली चौक व बिजली ऑफिस चौक होकर वापस हनुमान मंदिर आएगी।

जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा। संध्या 7.30 बजे हनुमान जी महाराज की आरती संकल्प के बाद रामचरित मानस पाठ (पूर्ण श्रावण मास अखण्ड) संगीतमय प. दिलीप शर्मा महाराज के सानिध्य में प्रारंभ होगा।

अखण्ड पाठ का समापन कार्यक्रम 8 अगस्त रक्षाबंधन के दिन रामायण पाठ के प्रत्येक दोहा छंद सोरठा के उच्चारण के साथ् 24 घंटे का हवन किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments