मैनपाट में जुटे भाजपा के दिग्गज, तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आगाज़

 



रायपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट कमलेश्वरपुर में आज से भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत हो रही है। बुधवार को शिविर का समापन होगा। चिंतन शिविर में भाजपा के सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए सत्ता व संगठन से जुड़े भाजपा के प्रमुख नजर आएंगे। ये सभी दिग्गज मैनपाट पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी व नेताओं की मौजूदगी के बीच छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार तीन दिनों तक मैनपाट में ही रहने वाली है। जाहिर सी बात है राज्य सरकार की ओर से लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय तीन दिनों तक मैनपाट से ही लिए जाएंगे। लिहाजा प्रदेश की सियासत भी इसी अंदाज में सरगर्म रहेगी।

मैनपाट में आयोजित चिंतन शिविर में भाजपा के 10 सांसद और 54 विधायक शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव रविवार को अंबिकापुर ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। सुबह मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसदों व विधायकों के साथ मैनपाट शिविर स्थल पहुंच गए हैं। चिंतन शिविर में भाजपा के निर्वाचित सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में क्या-क्या होगा यह पहले से ही तय कर दिया गया है। कौन से सत्र में क्या विषय होंगे और कौन इसे संबोधित करेंगे यह भी तय हो गया है। शिविर का पूरा खाका राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से तय कर दिया गया है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बता दें कि बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है। आज भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। इसे देखते हुए भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित दिग्गज नेता एक दिन पहले ही मैनपाट पहुंच गए थे। तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही नेताओं के ठहरने और आवागमन के साधनों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय नेताओं व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की व जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

विलंब से हो रहा प्रशिक्षण शिविर

आमतौर पर सांसदों व विधायकों के निर्वाचन के बाद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की परंपरा भाजपा में रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव और उसके बाद स्थानीय निकायों के चुनाव के कारण प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में तकरीबन सात महीने का विलंब हो गया है।

सांसदों व विधायकों के प्रशिक्षण के लिए तय हुआ एजेंडा,प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना एवं भूमिका जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष,वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री,हमारे कार्य विस्तार की दृष्टि-सामाजिक और भौगोलिक वी सतीश, राष्ट्रीय संगठक विकसित छत्तीसगढ़-अवसर और चुनौती- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री,सोशल मीडिया एवं मीडिया- विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महामंत्री,लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, वक्तृत्व कौशल- शिवराज सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री,हमारा विचार एवं पंच प्राण- शिवप्रकाश, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री,जिज्ञासा समाधान- बीएल संतोष, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका अमित शाह, गृह मंत्री


 

Post a Comment

0 Comments