कांकेर। जिले के चारामा में सर्व हिंदू समाज और हिंदू जागरण मंच ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। संगठनों ने सावन मास में नगर में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन की कॉपी चारामा तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और थाना प्रभारी को भी दी गई है। इस मुद्दे पर 20 जुलाई रविवार को गायत्री मंदिर में बैठक होगी। कार्रवाई नहीं होने पर नियमित बैठक की जाएगी।
सोमवार को दुकान बंद रखने की मांग
संगठनों ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू हुआ सावन मास 9 अगस्त तक रक्षाबंधन के पर्व तक रहेगा। उन्होंने मांग की है कि इस दौरान नगर में किसी भी रूप में मांस-मदिरा की बिक्री न हो। अगर पूरे माह संभव न हो तो कम से कम सोमवार को बिक्री बंद रखी जाए।
हिंदू समाज ने मांस-मछली की दुकानों को एक जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान में ये दुकानें नगर के हर कोने पर हैं। प्रशासन से रिक्वेस्ट किया गया है कि वह सुव्यवस्थित बाजार व्यवस्था सुनिश्चित करे।
0 Comments