जगदलपुर। महारानी अस्पताल जगदलपुर में शुक्रवार को एक अनोखी और सुखद घटना घटी, जब सुकमा जिले की रहने वाली दशमी कवासी ने एक साथ चार जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया। खास बात यह रही कि सभी चारों शिशु पूरी तरह स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं। जिनमें दो लड़के और दो लड़कियाँ शामिल हैं। अस्पताल परिसर में इस सुखद प्रसव के बाद खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। परिजनों की आंखों में आंसू थे, लेकिन वह आंसू खुशी और कृतज्ञता के थे।
मेडिकल टीम की तारीफों के पुल बांधे
इस असाधारण डिलीवरी को सफलता से अंजाम देने के लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संवेदनशीलता और तत्परता की हर तरफ सराहना हो रही है। विशेषज्ञों की निगरानी में हुआ यह प्रसव किसी उपलब्धि से कम नहीं माना जा रहा।
जच्चा-बच्चा को सुरक्षित किया गया घर रवाना
पूरे मेडिकल परीक्षण और देखरेख के बाद, जच्चा और चारों बच्चा को पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया और परिवार के साथ सकुशल घर भेज दिया गया। इस खबर के वायरल होते ही पूरे बस्तर संभाग में महारानी अस्पताल की सेवाओं की तारीफ की जा रही है। कई लोगों ने इसे ईश्वर की कृपा बताया तो कुछ ने कहा, “यह तो चार गुनी खुशियाँ हैं!”
0 Comments