सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का जायजा, प्रभारी सचिव ने दिए गुणवत्ता सुधार के निर्देश

 


रायपुर, 08 अगस्त 2025 कोंडागांव जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने कोंडागांव जिले के प्रवास के दौरान फरसगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेडिकल स्टॉफ, दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना भी उपस्थित रहे।

प्रभारी सचिव सिंह ने ओपीडी, पीएनसी वार्ड, होम्योपैथी एवं नेत्र विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान दवाई स्टॉक रूम का निरीक्षण करते हुए दवाईयों के उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बीएमओ को सख्त निर्देश दिया कि उपलब्ध दवाईयों की पंजी में नियमित रूप से संधारण सुनिश्चित करें। साथ ही एक्सपायरी होने वाले दवाईयों की भी निगरानी करते रहें। उन्होंने सर्प दंश और रेबीज के दवाईयों की भी पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए। पी एन सी वार्ड में निरीक्षण के दौरान माताओं से चर्चा की और भोजन सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और स्टाफ की उपस्थिति को लेकर निर्देश दिए। प्रभारी सचिव श्री सिंह ने केशकाल चिकित्सालय में ओटी की व्यवस्था और ब्लड की उपलब्धता के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। 

प्रभारी सचिव भीम सिंह ने फरसगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय और पीएम स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित मेगा पालक शिक्षक शिविर में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और उनके पालकों से सीधा संवाद कर विद्यालय में पढ़ाई और छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह सीखने का समय है। जीवन में कामयाब होने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी विद्यार्थी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित अखबार बढ़ने की सलाह दी, जिससे वे समसामयिक घटनाओं से अद्यतन रहें, साथ ही जिज्ञासु बनें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक समय पर आएं और अच्छे से अध्यापन कार्य कराएं। उन्होंने पालकों से भी कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में नियमित जानकारी लेते रहें। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पालकगण अपने बच्चों के टेस्ट रिपोर्ट को नियमित चेक करें। बच्चों से कहा कि हैंड राइटिंग पर ध्यान दें और ठीक नहीं होने पर सुधारने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने की बात कही। कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई। 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अश्वन पुसाम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments