कांकेर। ट्रिपल तलाक पर पूरे देश में 6 साल पहले ही प्रतिबंध लग चुका है। फिर भी गाहे-बगाहे ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला गरियाबंद का है। यहां एक शख्स ने दूसरी शादी के 20 दिन बाद अपनी पत्नी को फोन कॉल पर ट्रिपल तलाक दे दिया। मामले में कांकेर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पति के अलावा सास और ननदों पर भी घरेलू उत्पीड़न के आरोप है।
पुलिस ने बताया कि कांकेर के गोविंदपुर में रहने वाली सलमा (37) की शादी अप्रैल 2017 में गरियाबंद के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले इरफान वारसी से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक, इरफान का पहले से ही किसी और से अफेयर था। शादी के कुछ दिन बाद उसे यह पता चल गया था। यह भी समझ आ गया कि ससुरालवाले सब जानते हैं।
थोड़े वक्त बाद इरफान व्यापार शुरू करने के लिए उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाने लगा। सलमा ने कांकेर में अपने भाई गफार मेमन को सारी बात बताई। बहन का घर-परिवार बचाने के लिए गफार ने अलग-अलग तारीखों पर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की। नकद पैसे भी दिए। पैसे मिलने के बाद सलमा से सामान्य व्यवहार होता। थोड़े समय बाद ससुराल वालों का बर्ताव फिर बदल जाता।
0 Comments