जगदलपुर। परपा थाना अंतर्गत ग्राम हजारीगुड़ा में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रैनू राम नाग के दो बच्चे जयश्री नाग (6 वर्ष) और संदीप नाग (5 वर्ष) सुबह लगभग 11 बजे खेत के पास बने एक गड्ढे में नहाने गए थे।
यह गड्ढा जेसीबी से मुरुम निकालने के लिए खोदा गया था, जिसमें हालिया बारिश के कारण पानी भर गया था। ( CG News) गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण दोनों बच्चे गड्ढे में डूब गए। हादसे के वक्त उनकी बड़ी बहन पास ही मौजूद थी, जिसने दोनों को डूबता देख तुरंत घर जाकर परिजनों को सूचना दी।
परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने तक दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची और नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाकर शवों काो खोजने का अभियान चलाया गया। टीम ने काफी देर प्रयास करने के बाद शवों को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
0 Comments