दुर्ग-भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार की रात ब्लास्ट फर्नेस-8 के डस्ट क्रिएटर फटने से धमन भट्टी में आग लग गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं।
प्लांट के स्टोर और आसपास के क्षेत्र भी आग की चपेट में आ गए। संयंत्र की चार से पांच फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्लांट को आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
0 Comments