रायपुर, 13 अगस्त 2025 स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन और आम नागरिकों को सस्ती व सुलभ बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना छत्तीसगढ़ में भी लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम सरगांव निवासी रंजीत मंडल इस योजना का प्रेरक उदाहरण हैं।
रंजीत मंडल ने बताया कि पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल लगभग 2500 रूपए आता था। मार्च 2025 में उन्होंने योजना के तहत अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगाया। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 रूपए और राज्य सरकार से 30,000 रूपए कुल 1,08,000 रूपए की सब्सिडी मिली। नतीजतन पिछले चार महीनों से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है।
रंजीत मंडल के सोलर सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जाती है, जिसके बदले उन्हें प्रति यूनिट भुगतान मिलेगा। यह व्यवस्था न केवल घरेलू खर्च में बचत कर रही है, बल्कि अतिरिक्त आय का भी साधन बन रही है। ग्रामीण परिवारों के लिए यह योजना आर्थिक बदलाव का माध्यम बन रही है। योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 60 प्रतिशत और 3 से 10 किलोवाट तक के प्लांट पर 40 प्रतिशत की केंद्र की ओर से सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ राज्य सरकार भी विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे सोलर पैनल की लागत में भारी कमी आती है और आम नागरिक इसे आसानी से स्थापित कर पा रहे हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के दौरान बिजली वितरण कंपनी द्वारा चयन किया जाता है। पोर्टल पर उपभोक्ताओं को उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि की जानकारी मिलती है। इसके बाद उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार रूफटॉप सोलर इकाई और विक्रेता का चयन कर सकते हैं।
0 Comments