बिलाईगढ़ । नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ने अपना जन्मदिन एक अनोखे अंदाज़ में मनाते हुए समाजसेवा की मिसाल पेश की। नगर के बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 50 जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किया।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विक्रम कुर्रे की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य वास्तव में जन्मदिन को सार्थक बनाता है और दूसरों के लिए प्रेरणा है।
आमतौर पर लोग जन्मदिन पर केक काटकर और समारोह मनाकर खुशी जाहिर करते हैं, लेकिन विक्रम कुर्रे ने इसे एक जनसेवक की जिम्मेदारी के रूप में मनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस पहल से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है।


0 Comments