रायपुर, 20 सितम्बर 2025 प्रतिभा वर्मा ने बताया कि जुलाई महीने में अपने घर पर 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगवाया, जिससे बिजली बिल का बोझ लगभग खत्म हो गया और अब वे निश्चिंत होकर स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार से उन्हें 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिली, वहीं राज्य सरकार से अतिरिक्त 30 हजार रुपये की सहायता प्राप्त हुई।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से प्रतिभा वर्मा को अब बिजली बिल की राशि जमा करने के बोझ से मुक्ति मिली है। योजना के तहत अपने घर के छत में सोलर पैनल लगवाकर सौर ऊर्जा से बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
लक्ष्मण विहार कॉलोनी बलौदाबाजार की रहने वाली प्रतिभा वर्मा पति बृजभूषण वर्मा बताते हैं कि वे लंबे समय से बिजली के भारी-भरकम बिलों से परेशान थीं। तभी दुर्ग में रहने वाली उनकी बहन ने उन्हें पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में बताया। बहन के घर पर सोलर सिस्टम पहले से लगा हुआ था और उसके अनुभव को सुनकर उन्हें भी इस योजना से जुड़ने की प्रेरणा मिली।
प्रतिभा वर्मा बताती हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आभारी हैं जिन्होंने आम लोगों को राहत देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह ऐतिहासिक पहल की है। उनका कहना है कि यह योजना हर घर के लिए बेहद फायदेमंद है और सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। वह अपील करती हैं कि लोग भी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर सिस्टम जरूर लगवाएं, क्योंकि यह न केवल बिजली के बिल से मुक्त करता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने में भी योगदान देता है।
0 Comments