युक्तियुक्तकरण से सपनई के स्कूलों में बढ़े शिक्षक



रायपुर, 12 सितम्बर 2025 रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर स्थित सपनई गांव में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। यहां प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल में पहले मात्र 5 शिक्षक कार्यरत थे। हाल ही में 7 अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना से अब कुल 12 शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं। हाई स्कूल में विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय के नए शिक्षक मिलने से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि विषय-विशेष शिक्षकों से पढ़ाई आसान और रुचिकर हुई है। वहीं सरपंच मदन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हुई इस पहल से सपनई के साथ-साथ आसपास के 7 गांवों-देवबहाल, झारगुड़ा, अड़बहाल, निरंजनपुर, बलभद्रपुर और सराईपाली के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।


























Post a Comment

0 Comments