रायपुर, 09 सितम्बर 2025 राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया ने सुदूर अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान की है। कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के मांचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल में राजनीति विज्ञान विषय के विशेषज्ञ शिक्षक आर.के. चन्द्रा की पदस्थापना से विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
पूर्व में विद्यालय में विषय-विशेषज्ञ शिक्षक उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुरूप विषय चुनने में कठिनाई होती थी। राजनीति विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को अन्य विषय की पढ़ाई के लिए विवश होना पड़ता था। शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से अब विद्यालय में कला, विज्ञान और गणित सहित सभी संकायों की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
आर.के. चन्द्रा ने राजनीति विज्ञान को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखकर जीवन और समाज से जोड़ा है। उनकी व्यावहारिक एवं संवादात्मक शिक्षण शैली से छात्रों की रुचि और आत्मविश्वास बढ़ा है। अब छात्र राजनीति विज्ञान को केवल परीक्षा पास करने का साधन न मानकर सामाजिक चेतना और नागरिक उत्तरदायित्व को पूरा करने का माध्यम मानने लगे है। विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों ने युक्तियुक्तकरण नीति की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। इस नीति से योग्य शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, जिससे सुदूर अंचलों के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
0 Comments