इस नए सिस्टम के तहत, हर कर्मचारी की अटेंडेंस सीधे उनके आधार नंबर से लिंक होगी। इससे अटेंडेंस रिकॉर्ड करने में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और देर से आने या बिना बताए गैरहाजिर रहने वालों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। नए सिस्टम के तहत, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पोर्टल पर अपने आधार नंबर अपडेट करने होंगे। इसके बाद, अटेंडेंस सिर्फ़ पूरे मंत्रालय परिसर में लगी बायोमेट्रिक मशीनों से ही रिकॉर्ड की जा सकेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम ई-गवर्नेंस और डिजिटल एडमिनिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और ज़रूरी पहल है। इससे नकली अटेंडेंस और मैनुअल एंट्री की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने यह भी साफ़ किया है कि 1 दिसंबर से सिर्फ़ आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस को ही वैलिड माना जाएगा।
0 Comments