जिला दण्डाधिकारी नम्रता गांधी ने 24 से 26 अप्रैल तक घोषित किया शुष्क दिवस

 

धमतरी।  लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देजनर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने निर्वाचन कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पर्वूक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 24 से 26 अप्रैल तक की अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले की देशी मदिरा दुकान छाती, नगरी, कम्पोजिट बठेना वार्ड, दानीटोला, धमतरी मेन, हटकेश्वर, नहरनाका, नवागांव वार्ड, सुन्दरगंज, आमदी, रावां, सोरम, भखारा, कुरूद, मगरलोड, नगरी, प्रीमियम शॉप बठेना चौक धमतरी, एफ.एल.3-हरियाली रेस्टोरेन्ट एवं बार गोकुलपुर वार्ड, रूद्री रोड धमतरी, होटल फेमिली ढाबा बार एण्ड रेस्टोरेंट, बस्तर रोड धमतरी, कुरूद रायपुर रोड, एफ.एल.4 (क) व्यवसायिक क्लब द रायले रिम्मिज सोशल क्लब रूद्री रोड, धमतरी, मद्य भाण्डागार धमतरी को सीलबंद कर दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments