पुलिस प्रेक्षक ने किया चैनपुर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

मनेंद्रगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक राहुल देव सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो इस संदर्भ में सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था का विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए मतदान दलों को उचित व्यवस्था कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने एवं स्ट्रांग रूम की आवश्यक व्यवस्था दुरुस्थ करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने पुलिस आर्ब्जवर को दूरस्थ क्षेत्र से जाने और आने वाले मतदान दलों को लगने वाले समय, जिले से लगने वाले घुघरी, घोरधरा, चांटी, केल्हारी, घुटरी टोला, नेउर, ठिसकोली तथा सीआईएसएफ चेक पोस्ट और बेरियर की जानकारी दी जहां पर एसएसटीम कार्य कर रही है। इसके साथ उन्होंने बताया कि जिले के लिए 13 एफएस की टीम लगायी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने 5 आंतरिक राज्य सीमा की जानकारी दी वहां पर भी एसएसटी टीम काम कर रही है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लिंगराज सिदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशि शेखर मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत, जिला कोषालय अधिकारी चंद्र शेखर सर्राफ सहित पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments