डाईट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का सहायक सीईओ ने किया निरीक्षण

 

दंतेवाड़ा। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शारदा अग्रवाल ने डाईट परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को मतगणना तथा मीडिया कर्मियों के लिए बैठक व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अभिषेक तिवारी ने बताया कि कुल 14 टेबलों पर 20 चक्रों में मतगणना पूर्ण किया जायेगा। इस हेतु गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और सूक्ष्म प्रेक्षक का दलों गठन कर लिया गया है। आगामी दिनों में संबंधित दलों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसकी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां भी की जा चुकी है। इसके अलावा अग्रवाल ने जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी शाखा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी सहित इलेक्शन सुपरवाइजर अजय नायक एवं निर्वाचन दायित्व से संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments