आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान


दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष 14 नवम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी अनुक्रम में विगत 14 नवम्बर 2024 को जिला एवं परियोजना स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद सभागार में किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्राकर, लक्ष्मी साहू, एवं मिनीमाता सम्मान 2024 पुरूस्कार प्राप्तकर्ता  पार्वती ढीढी, बहादुर कलारिन सम्मान प्राप्तकर्ता चित्ररेखा सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, परियोजना अधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) उषा झा, परियोजना अधिकारी दुर्ग (शहरी) अनिता सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला दुर्ग के पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व समूह के सदस्य उपस्थित रही। कार्यक्रम में जिला दुर्ग अंतर्गत 8 परियोजनाओं के 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य पोषण माह एवं महतारी वंदन योजना व विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य विभागों से समन्वय, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच एवं गर्भवती महिलाआंे का पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाना एवं जनगणना, जन्म-मृत्यु आदि कार्यों में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सहायिकाओं को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग एन.आर.सी. में भर्ती आदि कार्यों में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय पुरूस्कार प्राप्तकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्ग शहरी से सुलोचना ठाकुर, दमयंत्री साहू, दुर्ग (ग्रामीण) से रत्नी ठाकुर, महेश्वरी सोनवानी, भिलाई 01 से मुनेश्वरी देवी, संगीता लहरे, भिलाई 02 से प्रेमीन देवांगन, जया गोस्वामी, अहिवारा से दीपिका बारले, उत्तरा खैरवार, धमधा से सरस्वती यादव, शारदा देवांगन, पाटन से तलिता डहरे, कामनी वर्मा, जामगांव से महेश्वरी ठाकुर, दुलारी साहू, तथा परियोजना स्तरीय सम्मान दुर्ग ग्रामीण से प्राप्तकर्ता मानकुंवर ठाकुर, बिन्दा धनकर, राधा सारथी, गंगोत्री यादव, माद्री ठाकुर, गीता महार, ललिता राजपूत, गीता साहू, वंदना बंजारे, शकुन साहू, लता त्रिपाठी, हेमलता, प्रभा देवांगन, हेमलता साहू, रेवती गौतम, उमा देवांगन, अल्का यादव, रेणु साहू तथा दुर्ग शहरी परियोजना से कविता भोंडेकर, लेखा डोंगरे, धनेश्वरी राजपूत, संगीता थापा, रश्मि साहू, सरस्वती सेन, सुरूज बाई कौशिक, माधुरी दत्ता, महेश्वरी देवांगन, सरस्वती कोसरिया, भारती यादव, हेमलता राजपूत, गायत्री साहू, सविता यादव, सुशीला निषाद, उषा चर्तुवेदी, मधू साहू, रोमा साहू को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका गर्भवती, शिशुुवती एवं जन्म से 06 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल एवं अनौपचारिक शिक्षा देने में अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे है। समाज के इन हितग्राहियों को अपनी सेवा निरंतर अर्पित कर रही है। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को राज्य सरकार की मातृ शक्ति को बढ़ाओं देने के लिए आयोजित महतारी वंदन योजना का शत्-प्रतिशत् सफल क्रियान्वन करने की सराहना की। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निरन्तर प्रयास से ही विभाग के द्वारा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण की दर में कमी दर्ज की गई है। पोषण माह में उनके प्रयासों से ही दुर्ग जिला पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, बालगीत एवं फैंसी ड्रेस की प्रस्तुती दी गई।

Post a Comment

0 Comments