अग्निवीर थल सेना भर्ती हेतु चयनित आवेदकों को दिया जाएगा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण


कांकेर। भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उनके लिए जिला प्रशासन के तत्वाधान में शासकीय नरहरदेव मैदान कांकेर में परीक्षा से पूर्व शारीरिक दक्षता निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

चयनित इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी कार्यालयीन समय में जिला रोजागार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र उत्तर बस्तर कांकेर से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।  

Post a Comment

0 Comments