भिलाई। भिलाई-3 थाना अंतर्गत चोरी के इरादे से एटीएम में घुसे बदमाशों ने मशीन में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद भी सफलता नहीं मिली तो मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 324(5), 331(4), 62 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चरोदा निवासी आशीष राठौर (33वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके पास हिटाची कंपनी की फ्रेंचाइजी है, जिसके तहत 5 एटीएम की देखरेख करता है। उनमें से एक एटीएम जरवाय चौक उमदा रोड स्थित निगम कॉम्प्लेक्स में लगा है। शनिवार सुबह करीब 7 बजे एटीएम के पास रहने वाले पांडेय भोजनालय के संचालक ने उसे कॉल करके बताया कि एटीएम में कोई चोरी करने की नियत से घुसकर तोड़ फोड़ किया है। मौके पर मशीन क्षतिग्रस्त मिली।
0 Comments