बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के मुड़खुसरा गांव में जंगली मशरूम (पैरा फुटू) खाने से एक ही परिवार के 13 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। पीड़ितों में 4 छोटे बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल डौंडीलोहारा में भर्ती कराया गया।
यह घटना एक मृत्युभोज कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां सभी परिजन जोगेंद्र हदगिया के निधन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। भोजन में परोसी गई पैरा फुटू की सब्जी खाने के कुछ घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें ड्रिप व जरूरी इंजेक्शन देकर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सब्जी के नमूने इकट्ठा किए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली पैरा फुटू कई बार विषैला निकल जाता है, जिससे यह दुर्घटना हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसून के मौसम में जंगली मशरूम का सेवन बेहद सावधानी से किया जाए, क्योंकि इनमें कई बार जहरीले तत्व पाए जाते हैं।
0 Comments