नई दिल्ली। नीट यूजी 2025 में सफल हुए छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आ सकता है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) जल्द ही नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर सकती है। इस काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस बार भी एम्स (AIIMS) और अन्य केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की 100 प्रतिशत सीटों के साथ-साथ राज्यों की मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत AIQ सीटें MCC काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। इसके अलावा बाकी बची हुई सीटें राज्य स्तरीय काउंसिलिंग के तहत भरी जाएंगी।
काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन के समय कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि सभी उम्मीदवार इन दस्तावेजों को पहले से तैयार रखें ताकि आवेदन के समय कोई परेशानी न हो।
नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
नीट यूजी 2025 का स्कोरकार्ड
नीट एडमिट कार्ड
कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
एक वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)
पासपोर्ट साइज की 8 हालिया फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर (काउंसिलिंग के समय प्राप्त होगा)
आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
चार राउंड में होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
पिछले साल की तरह इस बार भी काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में संपन्न कराई जा सकती है। प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया होगी। अंतिम राउंड में खाली बची सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
पिछले साल की काउंसिलिंग तिथियां कुछ इस प्रकार थीं।
पहला राउंड: 14 अगस्त - 31 अगस्त
दूसरा राउंड: 5 सितंबर - 22 सितंबर
तीसरा राउंड: 26 सितंबर - 15 अक्टूबर
स्ट्रे वेकेंसी राउंड: 16 अक्टूबर - 30 अक्टूबर
0 Comments