बस्तर में बंद मकान से चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


जगदलपुर। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बस्तर में बंद मकान का ताला तोड़कर तीन बोरी धान, गैस सिलेंडर और फ्रिज की चोरी हुई है। पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों संतोष कश्यप (36) एवं सुखचंद कश्यप (28) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर थाना क्षेत्र की ही एक महिला 1 अक्टूबर को पुलिस थाना पहुंची थी, और इसने चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ मजदूरी करने के लिए केरल गये हुए थे, घर बंद था। घर में फ्रिज सिलेंडर और तीन बोरी धान रखा हुआ था । जब कुछ दिन पहले घर पहुंची तो ताला टूटा मिला और घर में रखे इन सामानों की चोरी हो गई ।

आस-पास में भी पता लगाया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । बस्तर पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई। वहीं पुलिस को जांच में उसी इलाके के रहने वाले युवक संतोष कश्यप (36) और सुखचंद कश्यप (28) पर शक हुआ। पुलिस ने इनसे पूछ।ताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल ली। जिसके बाद दोनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत रविवार को रिमांड पर रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments