बीजापुर में बड़ी कार्रवाई: मड्डेड एरिया कमेटी के 3 नक्सली मारे गए

 

बीजापुर। बीजापुर के अनाराम और मर्रीमल्ल के जंगल में नक्सलियों और जवानों के मुठभेड़ की खबर सामने आई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, अब तक तीनों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगलों में हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी से हुई है। जवानों की टीम जंगल में मौजूद है। जंगल से जवानों ने बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग लगातार हो रही है।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने कहा कि, ऑपरेशन चल रहा है और देर शाम तक विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments