दुर्ग में खुलेगा प्रदेश का पहला आईटी पार्क, 35 कंपनियां तैयार युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर



भिलाई। इस्पात नगरी दुर्ग-भिलाई अब सिर्फ औद्योगिक पहचान तक सीमित नहीं रहेगा। सोमवार को शहर ने एक ऐतिहासिक शुरुआत की, जब आईआईटी भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच प्रदेश के पहले आईटी पार्क की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह पार्क सिविल लाइन्स में लगभग 3900 वर्ग मीटर क्षेत्र में पुराने कामकाजी महिला हॉस्टल भवन में स्थापित किया जाएगा।

खास बात यह है कि परियोजना शुरू होने से पहले ही 35 कंपनियों ने रुचि दर्ज कराई है। एमओयू पर आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश और दुर्ग नगर निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, महापौर अल्का बाघमार और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments