रायपुर, 14 जनवरी 2026 राज्य शासन के निर्देश के अनुसार बलरामपुर जिले में पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के मार्गदर्शन जिले की अंतरराज्यीय सीमाओं तथा सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है, जहां 24 घंटे सतत निगरानी की जा रही है।
प्रशासन द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं परिवहन गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जांच-पड़ताल के लिए गठित संयुक्त दल नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बलरामपुर जिले में अब तक जिले में 129 प्रकरणों में कुल 20,426 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त 73 चारपहिया एवं 10 दोपहिया सहित कुल 83 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
जिले के अंतरराज्यीय एवं आंतरिक चेक पोस्टों पर विशेष दलों की तैनाती की गई है। साथ ही प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर गठित निगरानी दलों द्वारा रात्रिकालीन गश्त के साथ-साथ वाहनों की सघन जांच की जा रही है। मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर का कहना है कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
बलरामपुर जिले के चांदो धान उपार्जन केंद्र में अवैध रूप से धान बेचने का एक मामला आज पकड़ में आया। वहां इस मामले में 65 बोरी धान जब्त किया गया। चांदो धान उपार्जन केंद्र में ग्राम कुरडीह निवासी रामकिशुन द्वारा एक पिकअप वाहन में अवैध धान लाकर विक्रय का प्रयास किया जा रहा था। नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन सहित धान को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।


0 Comments