लंबी दूरी हुई कम, सफर हुआ आसान

रायपुर। जिस गांव में कभी बस की पहुंच नहीं थी, आज वहां बस के पहुंचते ही खुशियों का माहौल बन जाता है। सड़क पर बस दिखाई देते ही बच्चे हाथ हिलाकर स्वागत करते हैं और हॉर्न की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आते हैं। यह दृश्य केवल एक परिवहन सुविधा के आगमन का नहीं, बल्कि गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की नई शुरुआत का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के माध्यम से जशपुर जिले के दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों तक अब नियमित बस सेवाएं पहुंच रही हैं। इस योजना ने ग्रामीणों के लिए जिला, नगर एवं विकासखंड मुख्यालयों तक पहुंच को सरल और सुलभ बना दिया है। जहां पहले लोगों को पैदल या निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब सुरक्षित और किफायती सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध हो गया है।

इस योजना का लाभ शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर विद्यालय पहुंच पा रहे हैं, वहीं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी समय पर निभा पा रहे हैं। इससे ग्रामीण जीवन में अनुशासन और सुविधा दोनों का समावेश हुआ है।

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड की सन्ना निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता निकुंज बताती हैं कि पहले पहाड़ी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचना कठिन था। अब ग्रामीण बस सेवा से उनकी समस्या का समाधान हो गया है। इसी प्रकार ग्राम मरंगी निवासी दशरथ भगत एवं अन्य यात्रियों का कहना है कि बस सेवा शुरू होने से बाजार, अस्पताल और अन्य आवश्यक स्थानों तक पहुंच आसान हो गई है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना न केवल यात्रा को सुगम बना रही है, बल्कि ग्रामीणों को विकास से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। यह योजना जशपुर जैसे दूरस्थ और पहाड़ी जिलों में समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त और प्रभावी पहल सिद्ध हो रही है।


Post a Comment

0 Comments