बच्चे देश के भविष्य है, इन्हें नियमित स्कूल भेजे : कलेक्टर

उमरिया ।  बच्चे देश के भविष्य है। उन्हें नियमित स्कूल भेजे । इसके साथ ही बच्चों से पढ़ाई के संबंध में अभिभावक समय समय पूछताछ करे एवं शिक्षको से भी मुलाकात कर बच्चों की पढ़ाई के स्तर की जानकारी प्राप्त करे । बच्चो मे पढने की ललक को जागृत करें । इसी तरह ग्राम के छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी में भेजे, ताकि उनका भी बौध्दिक विकास हो । उक्त आशय के विचार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम अतरिया में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने कहा कि बच्चों की पढाई बीच मे नही रोके , उन्हें पढा लिखाकर उनका भविष्य संवारे, ताकि बच्चे पढ लिखकर उच्च पदो को प्राप्त करेगे तो ग्राम , जिला, प्रदेश मे अपना नाम रोशन करें । इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए स्कूल, आंगनबाडी खुलने, उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने, स्वास्थ्य सुविधा, आयुष्मान कार्ड, ग्रामों में पेयजल की स्थिति, धात्री महिलाओ को मिलने वाले टेक होम राशन, विद्य़ुत व्यवस्था, आंगनबाडी केंद्र मे बच्चों को उपलब्ध होने वाले नाश्ता भोजन आदि के संबंध में पूछताछ की । जन चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में चार हैण्डंपंप है जिसमें एक हैण्डपंप सुधरवाने योग्य है । कलेक्टर ने मौके पर हैंडपंप सुधरवाने के निर्देश दिए इसके साथ ही ग्राम अतरिया में दो नवीन हैण्डपंप लगवाने की बात कही । ग्रामीणों ने बताया कि राशन लेने के लिए पतरेई ग्राम जाना पड़ता है । ग्राम अतरिया में 2449 मे से 1876 लोगो के आयुष्मा़न कार्ड बनाये जा चुके है, शेष बचे लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है । ग्रामीणों द्वारा नमक को दाल मे डालने पर दाल के काली हो जाने की बात कही गई । नमक की उपयोगिता बताते हुए कहा कलेक्टेर ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला वन्या प्लस नमक डबल फोर्टिफाइड आयोडीन व ऑयरन युक्त है। जो हमारे शरीर के लिए उपयोगी है। इसका नियमित सेवन करे, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है । इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम के अनुज से अध्यापन कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे पहाड़ा एवं गिनती की जानकारी प्राप्त की । अनुज ने बताया कि वह ग्राम के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है। अनुज द्वारा 1 से लेकर 50 तक की गिनती सुनाई गई तथा स्वयं का नाम शुध्द अक्षर मे लिखकर दिखाया गया । इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी , डिप्टी कलेक्टअर मीनांक्षी इंगले, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आशीष नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के के पांडेय, कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेंद्र गायकवाड़, कार्य पालन यंत्री आर ई एस, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments